Breaking News

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बोले सात दारोगाओं के हाथ पैर तुड़वाकर यहाँ पहुंचा हूँ “लोग बजाने लगे ताली, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (19 मार्च 2025)

सुल्तानपुर। सात दारोगाओं के हाथ पैर तुड़वाकर गढडे में फेंककर यहाँ पहुंचा हूँ ऐसे ही नहीं पहुंचा हूँ। ये बयान है उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का जो कि खूब वायरल हो रहा है।

योगी सरकार के  कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बार तो उन्होनें एक ऐसा बयान सार्वजनिक रूप से दे दिया है जो कि लोगों को हैरत में डाल रहा है।

दरअसल सुल्‍तानपुर की एक जनसभा में संजय निषाद ने कहा- ‘हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हैं। 7 दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं।’ निषाद के बयान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे निषाद की बातों को सुनकर जनसभा में मौजूद लोग तालियां पीट रहे हैं।

दरअसल, 14 मार्च को होली के मौके पर सुल्‍तानपुर के शाहपुर गांव में रंग खेलने को लेकर दलित और निषाद परिवार में विवाद हो गया था। मारपीट में 65 साल की दलित महिला सुनरा देवी की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर शाहपुर गांव के प्रधान कृष्‍णा कुमार निषाद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया।कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को जब इस बारे में पता चला तो उन्‍होंने मंच से सीओ को निर्देश दिया कि जो लोग इस मामले में फर्जी फंसाए गए हैं उनका नाम निकलवा दें। उन्‍होंने इस बारे में डीएम और एसपी से बात की है। अब वह मुख्‍यमंत्री से भी बात करेंगे। किसी भी निषाद भाई को पुलिस फर्जी परेशान नहीं करेगी। अगर कोई दरोगा किसी निषाद भाई को फर्जी मामले में फंसाने की कोशिश करेगा तो उसे जेल भिजवा दूंगा।

संजय निषाद मंगलवार को सुल्‍तानपुर में निषाद पार्टी की जनाधिकार यात्रा लेकर पहुंचे थे। उन्‍होंने यहां चांदा इलाके मदारडीह गांव में जनसभा को संबोधित किया।

Check Also

प्रेमचंद्र के इस्तीफे के बाद आंदोलनकारियों ने अनशन समाप्त किया, बोले उत्तराखंड के स्वाभिमान की जीत हुई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 मार्च 2025) गैरसैंण। यहाँ में लंबे समय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-