@शब्द दूत ब्यूरो(02 मार्च 2025)
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित एक एकेडमी के शिक्षक पर वहां की नाबालिग छात्राओं को गलत नीयत से छूने का आरोप लगाते हुए एक छात्रा के पिता ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री इस एकेडमी में कोचिंग क्लास करती है। इस एकेडमी में बच्चों के लिए छात्रावास है। यहां आर्मी स्कूल व राष्ट्रीय मिलट्री स्कूल व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान के लिए कोचिंग दी जाती है। आरोप है कि एकेडमी का एक अध्यापक कोचिंग लेने वाली छात्राओं के साथ गलत नीयत रखता है। इस बात का पता तब चला जब आज छात्रा की मां उससे मिलने छात्रावास में आई तो उसने अपनी माँ को सारे वाकये से अवगत कराया। बताया कि एक अध्यापक उसके साथ छेड़खानी का व्यवहार करता है तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करता है
इतना ही नहीं वह अध्यापक छात्रावास में रह रही अन्य छात्राओं जिनकी आयु भी 14 वर्ष से कम है उनके साथ भी यहीं व्यवहार करता है। ये बात उन छात्राओं ने भी बताई।
तहरीर में कहा गया कि जब उसकी पत्नी ने उसे यह बताया तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना 112 पर दे दी और आईटीआई थाने में तहरीर दी है।
छेड़छाड़ की शिकायत अन्य नाबालिग छात्राओं ने भी अपने माता पिता से फोन पर की। सूचना पर पहुंची आईटीआई पुलिस ने पीड़ित सभी बच्चियों से मामला की जानकारी ली। इस मामले में एसपी अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।