Breaking News

17 नवंबर को महाराष्ट्र में सरकार बन सकती है, मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा

मुंबई। महाराष्ट्र में अनिश्चितता के बादल छंटते नजर  आ रहे हैं। 17 नवंबर यानी रविवार के दिन सरकार बनाने की घोषणा हो सकती है। 17 नवंबर को शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि भी है।  राष्ट्रपति  शासन के बीच सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बात लगभग अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इसी बीच एनसीपी के नवाब मलिक ने साफ कर दिया है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

संयुक्त बैठक के बाद  पहली बार तीनों दलों के नेता मीडिया के सामने आए और न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने की जानकारी दी। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि बैठक में साझा कार्यक्रम पर विस्तार से बातचीत हुई और तीनों दलों में तमाम मसलों पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिवसेना के नेताओं की एनसीपी और कांग्रेस के साथ बातचीत हुई थी, लेकिन कुछ मुद्दों पर एकराय कायम करना बाकी था। शिंदे ने कहा, ‘दोबारा चुनाव न हो, इसलिए साझा कार्यक्रम बनाया गया है। इसे लेकर हम आगे जाएंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब जल्द से जल्द इस मसौदे पर राज्य की जनता के हित में फैसला करेंगे।’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-