Breaking News

काशीपुर :राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग में निबंध एवं “कबाड़ से जुगाड़” प्रतियोगिता आयोजित

@शब्द दूत ब्यूरो (28 फरवरी 2025)

काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के वाणिज्य विभाग द्वारा आज दो रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं “कबाड़ से जुगाड़” प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय “उत्तराखंड के पर्वतीय छात्रों से पलायन की समस्याएं एवं चुनौतियां” था, जिसमें छात्रों ने गहन चिंतन और शोधपरक विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में साक्षी शर्मा ने प्रथम, रजत ध्यानी ने द्वितीय एवं सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

“कबाड़ से जुगाड़” प्रतियोगिता का विषय “प्लास्टिक और कागज के कचरे से सर्वश्रेष्ठ निर्माण” था, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार कौशल का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में श्रेया गोनियाल ने प्रथम, पायल ने द्वितीय एवं कशिश भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, नेहा रावत एवं नीलम भारद्वाज को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान प्रो. जानकी सुयाल, प्रो. अनुराग अग्रवाल, प्रो. महिपाल सिंह, प्रो. आदित्य प्रकाश, डॉ. उदय कुमार, तथा वाणिज्य विभाग के प्रो. मुकेश जोशी, डॉ. किरण कुमार पंत, डॉ. विवेक अग्रवाल एवं श्रीमती पूजा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

Check Also

दुखद :अभिनेता मनोज कुमार का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अप्रैल 2025) मुंबई । भारतीय सिनेमा के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
02:26