@शब्द दूत ब्यूरो(19 फरवरी 2025)
काशीपुर। बहुचर्चित अवैध वसूली के मामले में कथित आरोपी के पिता ने भी आज प्रापर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल के विरूद्ध एस पी अभय सिंह को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने अपने पुत्र को साजिशन फंसाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में कहा कि सौरभ अग्रवाल प्रॉपर्टी डीलर उनके पुत्र को फंसा रहा है। जबकि उनका कहना है कि उनके पुत्र के द्वारा सौरभ अग्रवाल से एक प्लॉट लिया गया था । इसके आवाज में उनके पुत्र ने उसको 8 लाख का चेक भी दिया था जो चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। उन्होंने कहा है कि उनकी भी रिपोर्ट दर्ज कर दूसरे पक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने दूसरे पक्ष का प्रार्थना पत्र लेकर उसको मार्क कर प्रभारी निरीक्षक को भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र की बारीकी से जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे इसका संज्ञान अवश्य लिया जाएगा।
इस दौरान आरोपी के चाचा ने बताया कि उनके भतीजे को षड्यंत्र के तहत फसाया जा रहा है, जबकि उनका भतीजे का इस प्रकरण में कोई लेना-देना नहीं है । इसी के साथ ही आरोपी के पिता ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि उनका पुत्र एक सीधा-साधा व्यक्ति है उसको फसाया जा रहा है । उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए।