हल्द्वानी । ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से संचालित 2 मोबाईल टावरों को जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी की टीम ने सील कर दिया। संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण प्रत्यूष सिंह ने दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर पहुॅचकर दोनों अवैध टावरों को सील करने की कार्यवाही की। इसको लेकर काफी हड़कम्प मचा रहा।
जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर चन्दन सिंह जोशी पुत्र शंकर दत्त जोशी बुकिंग एजेंन्सी बीएबी-3 तथा चेतन कपूर पुत्र तेज चन्द्र कपूर बुकिंग एजेन्सी बीएबी-4 के भवनों पर अनाधिकृत रूप से निर्माण किए जा रहे एवं संचालित हो रहे मोबाईल टावरों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। टावरों को सील करने की कार्यवाही के दौरान पुलिस बल, प्राधिकारी अभियंता एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि विगत दिनों जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर का व्यापक भ्रमण किया गया था। जिसमें लोगों द्वारा उनसे अवैध मोबाईल टावरों के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी। प्राप्त शिकायत के क्रम में उठाया गया यह सख्त कदम है। संयुक्त सचिव द्वारा दोनों भवन स्वामी/संचालकों को नोटिस जारी कर दिया गया है।