@शब्द दूत ब्यूरो (02 फरवरी 2025)
प्रयागराज । महाकुंभ में जहां आम जनमानस बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। देश के कोने- कोने से आए हुए श्रद्धालुओं को आनंद और उल्लास अनुभव हो इसको लेकर मेला के सेक्टर- 9 में स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के शिविर में फूलों की होली खेली गई है।
फूलों की होली कार्यक्रम में, ‘होली के रंग, हरि कीर्तन के संग’ थीम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने ब्रज के स्टाइल वाली फ़ूलवारी होली खेली। इस दौरान रंगों की बौछार के साथ संस्थान की म्यूजिक टीम ने फ्यूजन स्टाइल में हरि-कीर्तन प्रस्तुत भी किया। जिसने आए हज़ारों कृष्ण प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।