Breaking News

काशीपुर: श्याम माडर्न पब्लिक स्कूल ने किया निशुल्क रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

@शब्द दूत ब्यूरो (29 जनवरी 2025)

काशीपुर ।  स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल , कानूनगोयान काशीपुर के द्वारा विद्यालय परिसर में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया ।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं ब्लड डोनेशन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय , काशीपुर की उपप्राचार्या श्रीमती दीपिका गुङिया ” आत्रेय ” एवं विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती शालिनी शर्मा एवं उपस्थित चिकित्सकगण के द्वारा विद्यालय संस्थापक स्वर्गीय पं• श्यामलाल शर्मा एवं स्वर्गीय श्रीमती श्यामो देवी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया । निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के विद्यार्थियों , अभिभावकगण एवं आम जनमानस ने बढ – चढकर प्रतिभाग किया । स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ , सामान्य रोग विशेषज्ञ , आँखो के रोग हेतु विशेषज्ञ , चर्म रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा निशुल्क सामान्य चैकअप एवं दवाईयों का वितरण किया गया ।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ब्लड चैकअप हेतु डा• लाल पैथलाॅजी लैव के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे साथ ही ब्लड डोनेशन हेतु जसपुर ब्लड सेन्टर के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चामुंडा अस्पताल , काशीपुर , अनीता मैमोरियल नर्सिंग होम एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल , काशीपुर , स्किन शाईन क्लिनिक , काशीपुर एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन से डाॅक्टर अरूण कुमार , डाॅक्टर जहीन अख्तर , डाॅक्टर दीपेन्द्र कैन्टूरा , केशव सिंह , ललित शर्मा , सर्वेश बंसल , धर्मेंद्र रावत , मुकुल , सोनू वर्मा , आसमान एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरमासा , काशीपुर के प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

 

Check Also

बिग ब्रेकिंग : नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मृतकों की सूची सामने आई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 फरवरी 2025) नयी दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-