ऊधमसिंह नगर। बच्चों को रोचक ढंग से अगर शिक्षा
दी जाये तो उनमें सीखने के प्रति ललक बढ़ती है। इसका सीधा लाभ यह होता है कि जो काफी मेहनत के बाद भी शिक्षक उन्हें सिखा नहीं पाते उसे वह आसानी से आत्मसात कर लेते हैं। शिक्षिका अनु कुंवर पपनै ने इसी उद्देश्य से बच्चों को शिक्षा शुरू की है। इसके लिए उन्होंने अपना यू ट्यूब चैनल भी बनाया है। बच्चों को शिक्षित करने के नये नये रोचक तरीके ईजाद कर उन्होंने शिक्षा को रोचक बना दिया है। खेल के साथ पढ़ाई का अनु का यह प्रयोग सफल हो रहा है। अभिभावक भी उनके इस प्रयोग से प्रसन्न हैं।
Infinite learning नाम से अनु के यू ट्यूब चैनल को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं। इस यूट्यूब चैनल के सब्सक्रिप्शन लगातार बढ़ रहे हैं।