@शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025)
काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक खेत के किनारे गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये। बताया जाता है कि गौकशी करने वाले कुछ लोगों की नजर पड़ने पर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये
बाजपुर काशीपुर मार्ग पर एक खेत किनारे गौवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
गौवंश के ये अवशेष कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र में हरजिंदर सिंह के खेत के सामने सुनसान क्षेत्र में मिले है। पुलिस को वहाँ खेत में लकड़ी का बड़ा गुटका ,खून और गौ वंश के मांस के टुकड़े फैले हुए मिले। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। काशीपुर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और गौकशी करने वालों की पहचान के लिए लोगो से पूछताछ की जा रही है।
उधर काशीपुर समाजसेवी व हिंदू नेता गगन कंबोज ने गौवंश हत्यारों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे अन्यथा हिंदूवादी संगठन इस पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार की सख्ती की वजह से यूपी के गौ तस्कर यहां बॉर्डर क्षेत्रों में सक्रिय हो गए है जिसका प्रमाण ये घटना है। उन्होंने कहा कि पूरे बॉर्डर एरिया में इसके खिलाफ पुलिस को अभियान चलाना चाहिए और गौकशी पर रोक लगानी चाहिए।
वहीं नगर निगम में मेयर का चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कुछ लोग ऐसी घटनाएं कर, शांति पूर्वक चल रहे चुनाव में माहौल खराब करना चाहते है। श्री बाली ने कहा कि गौहत्या किसी भी सूरत में देवभूमि में, बर्दाश्त नहीं की जाएगी।