@शब्द दूत ब्यूरो (07 जनवरी 2024)
काशीपुर । पिथौरागढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह भंडारी आज अपने परिजनों से मिल गये। उनके परिजन आज हरिद्वार जाते समय काशीपुर में रूके। शब्द दूत का वीडियो देखकर उनके परिजनों को सुरेंद्र सिंह भंडारी के काशीपुर में होने का पता चला।
काशीपुर पहुंचे सुरेंद्र सिंह भंडारी के चचेरे भाई राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से उन्हें ढूंढ रहे थे। वह हल्द्वानी में डेढ़ साल पहले उस समय लापता हो गए थे जब उनकी मानसिक स्थिति के चलते अस्पताल में दिखाने के लिए ले जाया जा रहा था। शब्द दूत ने जब उनका काशीपुर में होने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो इसी दौरान घर में किसी धार्मिक आयोजन से पूर्व वह लोग हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आ रहे थे। उससे पहले उन्हें सुरेंद्र सिंह भंडारी के काशीपुर में होने का पता चला। तब वह हरिद्वार जाते समय यहाँ आये हैं।
सुरेंद्र सिंह भंडारी ने अपने परिजनों को पहचान लिया और बड़े खुश हो गये। वहीं पिछले कई माह से काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर दुकानदारों से उनका काफी लगाव हो गया। जिस वजह से जाते समय उन्हें दुकानदारों ने भावभीनी विदाई दी। यही नहीं कुछ दुकानदारों ने उन्हें फल आदि उपहारस्वरूप फल भी भेंट किये। जिस व्यक्ति ने सुरेंद्र सिंह भंडारी को रजाई दी जाते समय सुरेंद्र सिंह भंडारी उसे वापस देना नहीं भूले। दुकानदार अनिल शर्मा ने बताया कि सुरेंद्र सिंह भंडारी ने अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया था।