Breaking News

संवेदनहीनता :डीएम का वीडियो हुआ वायरल

अमेठी(सीएनएन न्यूज) । जिले के गौरीगंज में बीती रात व्यवसायी विजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला अधिकारी के आने की मांग की ।

अमेठी प्रशासन का रुख जहाँ पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति के साथ होना चाहिए था। वहीं डी0एम0प्रशांत शर्मा ने पँहुचते ही मृतक के ट्रेनी पी0सी0एस0भाई सुनील कुमार सिंह का कालर पकड़ कर घसीटा उस समय काफी भीड़ व गौरीगंज सदर विधायक के छोटे भाई गौरीगंज ब्लाक प्रमुख उमेश सिंह भी मौजूद रहे।जिसकी निन्दा आम हो गयी है । समाज का हर व्यक्ति प्रशासन को कोस रहा है।कि जनप्रतिनिधियों के बीच एक जिले का जिम्मेदार अधिकारी एक पीड़ित पी0सी0एस0अधिकारी के साथ कैसे बदसलूकी कर रहा है। तो आम जनता के साथ क्या रवैया होगा। अमेठी डी0एम0 के इस कृत्य से लोग प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कोसने पर मजबूर नजर आए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पहुंचीं दशज्यूला, चुनाव प्रचार अभियान किया तेज, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 नवंबर 2024) रुदप्रयाग। केदारनाथ उप चुनाव की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-