Breaking News

कांग्रेस-राकांपा संग सरकार बनाना विष पीने जैसा: शिवसेना

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना ने नैतिकता का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के इनकार और कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने को ‘विष पीना जैसा’ बताया है। बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है, जिसके खिलाफ शिवसेना अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है।

अपने मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। सामना में लिखा है कि हमें कांग्रेस या एनसीपी के साथ क्या करना है, हम देख लेंगे लेकिन अभी बीजेपी के साथ अमृत पात्र से जो विष निकला है उसे पीकर महाराष्ट्र की अस्थिरता मिटाने के लिए हम नीलकंठ बनने को तैयार हैं। शिवसेना का आरोप है कि बीजेपी ने नैतिकता का पालन नहीं किया।

शिवसेना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 24 तारीख से ही सरकार बनाने का मौका होने के बावजूद इतने दिनों में बीजेपी ने कोई कोशिश नहीं की और लेकिन शिवसेना को 24 घंटे भी नहीं दिए। पार्टी ने इसे व्यवस्था का दुरुपयोग और मनमानी करार दिया।

इस बीच बीजेपी सांसद नारायण राणे ने कहा कि हम राज्य में जल्द ही सरकार बनाएंगे और देवेंद्र फड़णवीस इस दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही शिवसेना को उल्लू बनाने की कोशिश कर रही हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-