Breaking News

लॉ कालेज के छात्र छात्राओं ने सीखे न्यायिक सेवा के गुण

रुद्रपुर। एस सी गुडिया लॉ कालेज के विधि के छात्र छात्राओं ने जिला एवं सत्र न्यायालय में विधिक न्यायालय के कामकाज को देखा तथा सीखा। 

इस दौरान छात्र छात्राओं ने स्थायी लोक अदालत, ए डी आर सेन्टर व विभिन्न फौजदारी व सिविल न्यायालयों कार्योँ की जानकारी प्राप्त की। छात्र छात्राओं को कैरियर संबंधित जानकारी सिविल जज (सीडी) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश श्रीवास्तव ने दी तथा बताया कि वकालत न्यायिक सेवाओं में होने वाले साक्षात्कार आदि के अलावा आर्मी रेल व केंद्रीय तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में भी विधि अधिकारी बनकर अपना कैरियर बना सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता रमेश चंद्र शर्मा ने किया। स्थायी लोक अदालत के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी ने स्थायी लोक अदालत के कार्यों व इसके अन्तर्गत आने वाले विवादों के निस्तारण जानकारी देते हुए बताया कि एक करोड़ रुपये तक के वाद इस अदालत में दायर किये जा सकते हैं। साथ ही शैक्षिक संस्थानों अस्पताल वायु सडक रेल यातायात सेवा डाक तार या टेलिफ़ोन विद्युत बीमा सेवा के विरुद्ध वाद यहाँ साठ दिन के अंदर निपटारे किये जा सकते हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र शर्मा को प्रदेश का सर्वोत्तम पैनल अधिवक्ता का पुरस्कार मिलने पर लोक अदालत ने सम्मानित किया। उपस्थित प्रमुख लोगों में लॉ कालेज के शिक्षक प्रो पलक अग्रवाल, दीया शर्मा सुनील शर्मा बबीता चिनियाल संजय सिंह तथा साठ से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-