@शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर 2024)
काशीपुर । निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज पहले दिन काशीपुर नगर निगम के मेयर व पार्षद पदों के लिए कुल 112 नामांकन पत्र खरीदे गए। यहाँ राजकीय पालिटेकनिक में बनाये गये निर्वाचन कार्यालय में नामांकन की बिक्री की गई।
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में आज सुबह दस बजे से नगर निगम मेयर, पार्षदों, नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई । उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले दिन नगर निगम पार्षद पद के लिए 106 और मेयर पद के लिए 6 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र की बिक्री 30 दिसंबर तक जारी रहेगी। जबकि 27 से 30 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी। उन्होंने उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस भी बताई।
प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र जमा करने लिए पॉलीटेक्निक के कमरा नंबर एक में नगर निगम पार्षद, कमरा नंबर दो में मेयर, कमरा नंबर 3 में जसपुर नगर पालिका सभासद व पालिकाध्यक्ष, कमरा नंबर चार में महुआडाबरा और कमरा नंबर पांच में महुआखेड़ा गंज के सभासद व पालिकाध्यक्ष पदों के नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं । नामांकन पत्र बिक्री के पहले दिन एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदौला, नगर आयुक्त विवेक राय ने निरीक्षण किया।