@शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024)
अस्ताना। कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है। रूसी समाचार एजेंसियों ने कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजानी एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आते और जमीन से टकराने के बाद भयंकर आग का गोला उठते दिखाई दे रहा है।
कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान हादसे की जगह पर आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम को तैनात किया गया है। फिलहाल, पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में कुछ लोग जीवित बचे हैं।रूसी समाचार एजेंसियों ने अजरबैजान एयरलाइंस विमान का संचालन कर रही थी। यह रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोज्नी के लिए उड़ान भर रहा था। ग्रोज्नी में कोहरे के कारण इसका मार्ग बदल दिया गया। अजरबैजान एयरलाइंस ने हादसे पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।