@शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024)
जरा सोचिए क्या हो, अगर शिक्षा विभाग एक पुरुष शिक्षक को प्रसूता मान ले और उसे मातृत्व अवकाश दे। आप हैरान मत होईये यह कोई कहानी नहीं, बल्कि बिल्कुल सच है। मामला बिहार के जमुई जिले में सामने आया है। जहां शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को महिला शिक्षिकाओं को प्रसव के बाद दिए जाने वाले मातृत्व अवकाश की स्वीकृति प्रदान कर दी।
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढ़री में पदस्थापित शिक्षक मो. जहीर को शिक्षा विभाग ने मातृत्व अवकाश दे दिया। हैरानी की बात तो यह है कि शिक्षक ने अपने लिए मेडिकल लीव मांगा था, लेकिन जब उन्हें छुट्टी प्रदान की गई, तब उन्हें मातृत्व अवकाश दे दिया गया। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
दरअसल बीते नवंबर माह में शिक्षक मो. जहीर ने अपनी तबीयत खराब होने के बाद शिक्षा विभाग को आवेदन लिखकर मेडिकल लीव की मांग की थी और उन्हें छुट्टी दे भी दी गई। लेकिन जब बाद में ई-शिक्षा कोष पोर्टल की रिपोर्ट सामने आई, तब उसमें यह देखा गया कि शिक्षक मो. जहीर को मेडिकल लीव की जगह मैटरनिटी लीव दिया गया है। शिक्षक को 18 से लेकर 27 नवंबर तक मातृत्व अवकाश दिया गया है।