काशीपुर । कुंडेश्वरी स्थित किसान इंटर कालेज में दो दिवसीय रविन्द्र रावल मेमोरियल इंटर स्कूल बालीबाल चैंपियनशिप का बीती शाम समापन हुआ। फाइनल मैच सेंट जोजफ कॉन्वेंट पीरुमदारा तथा जेनेसिस इंटरनैशनल स्कूल जसपुर के बीच खेला गया। जिसमें सेंट जोजफ कॉन्वेंट पीरुमदारा ने पहले दो सेट 25-10और25-20 से जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

चैंपियनशिप में 11 टीमों ने भाग लिया। मुख्य आयोजक बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी कुंडेश्वरी के अमित घिल्डियाल ने बताया दस नवंबर को शुरू हुई इस चैंपियनशिप में रामनगर से ग्रेट मिशन स्कूल, शाइनिंग स्टार, जसपुर से शेरेटेन स्कूल काशीपुर कुंडेश्वरी, एच एस एम कुंडेश्वरी समेत ग्यारह टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पंकज पंत तथा विशिष्ट अतिथि विनोद भगत ने विजयी टीम तथा रनर अप को पुरस्कार वितरण किया।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal