Breaking News

आम जन भी ठहर पायेंगे दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में, सीएम धामी ने शासनादेश में संशोधन के दिये निर्देश

@शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2024)

देहरादून। नयी दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास को लेकर जारी एक शासनादेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बदलाव के निर्देश दिए हैं। दरअसल उत्तराखंड निवास में आम जन के ठहरने पर प्रतिबंध है।

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास आम जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए और उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए है।इसइससे पहले जो शासनादेश है उसके मुताबिक आम जन के लिए ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है।

Check Also

ब्रेकिंग : टीआरपी के लालच में राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़ करते मीडिया चैनलों को रक्षा मंत्रालय ने जारी किये सख्त निर्देश,लाइव कवरेज से बचें

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(09 मई 2025) नयी दिल्ली। वर्तमान हालात में जब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-