@शब्द दूत ब्यूरो (18 दिसंबर 2024)
काशीपुर । मेयर पद पर विभिन्न दलों से नेताओं की दावेदारी की जा रही है। पर्वतीय समाज से अनिल शर्मा ने भी अपनी दावेदारी जताई है।
चामुण्डा बिहार निवासी भाजपा नेता अनिल शर्मा ने शब्द दूत को बताया कि अगर उन्हें भाजपा से मेयर पद का प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके स्थान पर किसी अन्य को टिकट दिया गया तो वह उसका समर्थन करेंगे। अनिल शर्मा ने शहर के माहौल पर बात करते हुए कहा कि इस शहर की गंगा जमुनी तहजीब है। यहाँ हर वर्ग जाति व धर्म के लोग मिल जुलकर रहते हैं।
अनिल शर्मा ने शहर की तमाम समस्याओं का जिक्र करते हुए उनमें कैसे सुधार किया जा सकता है? इस पर भी बेबाकी से अपन राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनका लंबा सामाजिक सेवा का अनुभव है। वह समाज सेवा के कार्यो में सदैव जुड़े रहे हैं।