@शब्द दूत ब्यूरो (11 दिसंबर 2024)
काशीपुर । यहाँ नगर निगम परिसर में दो पूर्व सैनिकों को डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया गया। जिससे पूर्व सैनिकों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में पूर्व सैनिक संगठन के लोगों ने आज कोतवली में पहुंचकर मामले की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम में एम एस डब्ल्यू एम प्राइवेट लिमिटेड काशीपुर की ओर से पूर्व सैनिक डोर टू डोर कूड़ा प्रबंधन का काम संभालते हैं। बीते रोज साढ़े तीन बजे के आसपास इस कंपनी के मैनेजर सूबेदार मानसिंह व उपप्रबंधक हर्षवर्धन को कुछ लोगों ने डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया। दोनों के साथ मारपीट की गई। दोनों ने किसी तरह से अपने आपको उनके चंगुल से बचाया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व सैनिक संगठन आक्रोशित हो गया और आज तमाम पूर्व सैनिक इकठ्ठा होकर पूर्व सेनानी एकता संगठन के अध्यक्ष कै. विक्रम सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे जहां उन्होने इस घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने तथा पूर्व सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की।