@शब्द दूत ब्यूरो (09 दिसंबर 2024)
ढाका। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन और आक्रोश रैलियों के बीच भारत के विदेश सचिव आज बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे।
बीते पांच अगस्त को वहाँ की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है। मिसरी की यह यात्रा हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर नई दिल्ली और ढाका के बीच संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है।
बताया जा रहा है कि मिसरी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ व्यापक वार्ता कर सकते हैं। उनका बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि वह हिंदुओं पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को ढाका के समक्ष उठाएंगे।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद वहाँ हालात बिगड़ गये थे और वहाँ रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ गई। बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर सरकार की ओर से पहली बार कोई उच्चस्तरीय अधिकारी वहाँ पहुंचे हैं। इधर भारत में बांग्लादेशी हिंदुओं की हालत को लेकर आम जन में आक्रोश नजर आ रहा है।