@शब्द दूत ब्यूरो (08 दिसंबर 2024)
एक व्यक्ति से खबर के एवज में पहले तो पत्रकार ने 75 हजार रुपये ले लिये। लेकिन इतने से मन नहीं भरा तो एक लाख की और डिमांड कर डाली। व्यापारी ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया।
सहारनपुर पुलिस ने बताया कि दस नवंबर को शनि अरोड़ा पुत्र प्रेम कुमार ने लिखित तहरीर दी। तहरीर में एक पत्रकार आलोक अग्रवाल पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात न्यूज मे भ्रामक खबर निकालकर धमकी देकर 75 हजार रू० ले लिये उसके बाद व 1 लाख रू0 की अतरिक्त मांग की। जिस पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0-586 धारा-351(3) बीएनएस व 66 आईटीएक्ट बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आज मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने आलोक अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बसंत विहार थाना सदर बाजार सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।