@शब्द दूत ब्यूरो (08 दिसंबर 2024)
देहरादून। सूबे के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नाम से फर्जी आईडी फेसबुक पर बनाकर पैसे की मांग की जा रही है।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने फेसबुक पर उनक फोटो और नाम का प्रयोग कर आई डी बनाई है और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना शुरू कर दिया। यही नहीं इस अज्ञात शख्स की जिसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली उससे गूगल पे पर पैसे की मांग भी कर डाली। श्री तिवारी ने लोगों को सावधान किया है कि इस फ्राड शख्स के झांसे में न आयें। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी यह सूचना साझा की है।