@शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2024)
काशीपुर । महुआखेड़ागंज में मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रबंधको का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विद्यालय प्रबंधन में आने वाली समस्याओं पर मंथन किया गया।
इस सम्मेलन में खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू आरके शर्मा व राजेन्द्र कुमार ने प्रबन्धकों को सम्बोधित किया। विषय विशेषज्ञ के रूप में सीए आदेश कुमार, एडवोकेट विपिन कुमार अग्रवाल ने कार्यशाला में उन सभी शंकाओं का समाधान बताया जो प्रायः विद्यालय संचालन में प्रबन्धकों के सम्मुख आती हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू ने विद्यालय संचालन में आने वाली समस्याओं एवं शंकाओं का निराकरण करते हुए उनका समाधान भी बताया इसके साथ ही विद्यालय अभिलेखों के महत्व व विश्वसनीयता बनाये रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का अस्तित्व उसके अभिलेखों की प्रमाणिकता और विश्वसनीयता पर ही टिका है। अपार आईडी को प्रमुखता देते हुए इस राष्ट्रीय कार्य को गम्भीरता से पूर्ण करने पर भी उन्होंने जोर दिया।
प्रबन्धक कार्यशाला के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू कार्यक्रम थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के जीआईसी जोशी का मंझरा के प्रधानाचार्य आरके शर्मा, प्रधानाचार्य जीआईसी महुआखेड़ा गंज राजेन्द्र कुमार, जीआईसी बांसखेड़ा के अमरीश कुमार, संघ के मुख्य संरक्षक अजय कुमार विश्नोई एवं संजीव राय सम्मेलन में शामिल हुए।
इस अवसर पर शालिनी शर्मा, इन्द्रजीत कौर, बबीता पंत, राधा विष्ट, प्रीति अरोरा, गौरव गर्ग, नवनीत खेड़ा, नईम बबलू,मौहम्मद अली , मौहम्मद मजहर , मौहम्मद इकबाल , गौरव गुप्ता , नाजिम हुसैन खान नईम अहमद , यासीन अंसारी , रफीक अहमद , कुलदीप शर्मा , मनोज विश्नोई , रवि मेहन्दीरत्ता , अजहर नईम , वैभव विश्नोई सहित लगभग 75 से अधिक विद्यालयों के प्रबन्धकों से भाग लिया । कार्यक्रम में जल-पान एवं भोजन व्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ संघ महुआ खेड़ा गंज के सदस्यों हबीबुर रहमान बबलू , यासीन अंसारी , मौहम्मद रफीक , नईम अहमद , मोहम्मद मजहर , कुलदीप शर्मा , मोहम्मद इकबाल के द्वारा की गयी ।मंच का संचालन प्रीति अरोरा द्वारा किया गया।