Breaking News

काशीपुर : श्री गुरुनानक देव की 550 वीं जयंती पर निकला भव्य कीर्तन जूलूस

काशीपुर । पंथ के संस्थापक गुरूनानक देव जी महाराज के 550वीं जयंती पर  सिख समाज द्वारा भव्य कीर्तन जूलूस निकाला गया, जिसमें महिलाएं, बच्चे, युवा वर्ग एवं बुर्जुग वर्ग काफी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा में आए अखाड़ा दलों द्वारा हैरंत अंगेज करतब दिखाया गया, जो कि लोगों को एक जगह रूकने विवश कर दिया।

कीर्तन जूलूस आज मौ पक्काकोट स्थित बड़े गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब से प्रारंभ हुआ। विशाल नगर कीर्तन में शामिल सिख संगत का स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। पूरे रास्ते को तोरण द्वार लगाकर सजाया गया था। कीर्तन जूलूस चीमा चौराहे रामनगर रोड से होता हुआ महाराणा प्रताप चौक पहुंच जहां उत्तरांचल पंजाबी महासभा तथा उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चे के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर सिख संगत ने एएसपी डा जगदीश चन्द्र सी ओ मनोज ठाकुर तथा कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।कीर्तन जूलूस में नगर के स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-