Breaking News

काशीपुर:कूड़े के ढेर पर लगी भाजपा कांग्रेस के नेताओं की शुभकामना की फ्लैक्सी, हजारों छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2024)

काशीपुर। स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर के नारे को पलीता लगा रहा है नवीन जूनियर हाईस्कूल और उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज रोड पर पड़ा कूड़े का ढेर।

मौ कटोराताल स्थित नवीन जूनियर हाईस्कूल के ठीक सामने पिछले चार दिनों से पड़े कूड़े ने पूरी सड़क को घेर लिया है। इस सड़क पर आम लोगों की आवाजाही तो होती ही है लेकिन आप ये जान कर हैरत में पड़ जायेंगे कि नवीन जूनियर हाईस्कूल और उदयराज हिंदू इंटर कालेज के तीन हजार से ज्यादा छात्र छात्राएं सुबह शाम यहां से गुजरते हैं।

उधर इस कूड़े के ढेर के ठीक बगल में स्थित दीवार पर भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, कांग्रेस नेता संदीप सहगल और अरूण चौहान की जनता को शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर लगे हैं। अब समझ में नहीं आता कि ये शुभकामनाएं कूड़े के ढेर के लिए हैं या अधिकारियों की उदासीनता के लिए।

बदबूदार इस कूड़े के ढेर के नजदीक से गुजरते हुए राहगीर और छात्र छात्राएं कूड़े के ढेर के नजदीक लगी इन नेताओं की फ्लैक्सी को देखकर क्या महसूस करते होंगे?

बहरहाल स्वच्छ काशीपुर की ये भी एक तस्वीर है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जाने माने शिक्षक अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। देश के जाने-माने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-