Breaking News

गधी का दूध पिया करो अगर सेहतमंद होना है, बाबा रामदेव ने गधी का दूध निकालकर पिया और बताये फायदे, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2024)

गधी का दूध अगर आपने अब तक नहीं पिया तो आप सेहत के लिए एक महत्वपूर्ण भूल कर रहे हैं। योग गुरु बाबा रामदेव गधी का दूध निकालकर पहले खुद पिया और फिर उसके लाभ बताए।

योग गुरु बाबा रामदेव ने इसे अत्यधिक स्वादिष्ट और पाचन के लिए लाभदायक बताया। यह पूरी घटना बाबा रामदेव के आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा की गई।​वीडियो में उन्होंने पहली बार गधी का दूध निकालने का अनुभव बताया और कहा, ‘गाय, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का दूध तो पहले भी निकाला है, लेकिन गधी का दूध पहली बार निकाल रहा हूं। यह दूध न केवल सुपर टॉनिक है बल्कि स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है।’

ज्यादातर लोग गाय और भैंस का दूध पीते हैं हालांकि कुछ लोग बकरी का दूध भी पीते हैं। जाहिर है गधी का दूध भी पिया जा सकता है और इस दूध के अनगिनत फायदे हैं, यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा। इस वीडियो में पतंजलि एक डॉक्टर भी हैं, उन्होंने विस्तार से गधी का दूध पीने के फायदे बताए हैं। रामदेव ने बताया कि गधी के दूध में लेक्टोफेरिन नामक तत्व प्रचुर मात्रा में होता है, जो एक प्रभावी एंटीऑक्सिडेंट है। उनके साथ मौजूद एक डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की और बताया कि यह अन्य दुधारू पशुओं के दूध से अधिक पौष्टिक है। बाबा रामदेव ने इसे “सुपर कॉस्मेटिक” भी कहा, जो त्वचा के लिए अत्यंत लाभदायक है।​डॉक्टर ने बताया कि गधी के दूध में अच्छे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो एंटीओक्सोदेंट्स और एंटी एजिंग का काम करते हैं। यही वजह है कि गधी का दूध पीने से उम्र के प्रभावों को कम किया जा सकता है।

बाबा रामदेव ने मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा का उदाहरण दिया, जो अपने सौंदर्य के लिए गधी के दूध और दही से स्नान करती थीं। उनके अनुसार, यह प्राचीन परंपरा सौंदर्य और त्वचा को बेहतर बनाने के लिए प्रसिद्ध है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जाने माने शिक्षक अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। देश के जाने-माने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-