@शब्द दूत ब्यूरो( 02 दिसंबर 2024)
देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष आयोग ने प्रत्याशियों की चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाने के साथ ही सख्त नियम भी लागू कर दिए हैं। ये जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि अगर कोई प्रत्याशी चुनाव खर्च का ब्योरा प्रमाण के साथ नहीं देता है तो आयोग उस पर तीन साल का प्रतिबंध लगा देगा। इसके बाद वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकेगा।