स्कार्पियो चालक को नींद का झोंका आने से हुआ हादसा
@शब्द दूत ब्यूरो (27 नवंबर 2024)
लखनऊ। आज तड़के हुये एक भीषण हादसे में पांच डाक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी डाक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज के थे।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे लखनऊ में आयोजित एक शादी समारोह से डाक्टर वापस लौट रहे थे कि कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि स्कार्पियो चालक को नींद आने से यह हादसा हुआ। पांच डाक्टरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे में डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार और डॉ.नरदेव की मौत हुई है। ये सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीजी कर रहे थे। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal