काशीपुर । नगर में ईद मिलादुन्नबी पर निकले जूलूस में हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ देशभक्ति की बयार बही।
जूलूस की शुरुआत मोहल्ला बासफोड़ान से हुई। नगर के अनेक स्थानों से जूलुस निकाले गये। जूलुस का कई जगह सभी धर्मों के लोगों ने स्वागत किया। मुख्य जूलूस का नेतृत्व सदर राजा शब्बीर, शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन व पूर्व शहर इमाम कारी अताउरहमान ने किया बासफोड़ान मोहल्ले से शुरू जूलुस का दलित समुदाय के लोगों ने किया। रामनगर रोड से होकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जुलूस का समापन मोहल्ला अल्लीखाँ कर्बला में किया गया। जूलूस में शफीक अंसारी, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी,मौ आरिफ खान,माजिद अली डॉ.शकील अहमद, सलीम एड,डॉ. मौ हसन नूरी,हसीन खान, शमसुद्दीन, राशीद फारुखी,डॉ. नबी अहमद,आदि मौजूद थे।