@शब्द दूत ब्यूरो (24 नवंबर 2024)
संभल। यहाँ आज सुबह शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए पहुंची टीम के खिलाफ लोग लामबंद हो गये। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
दर असलि हिंदू पक्ष का दावा है कि यह जामा मस्जिद नहीं, बल्कि हरिहर मंदिर है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका लगी, जिस पर सुनवाई का आदेश दिया गया। कोर्ट के आदेश पर आज रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे से यहां सर्वे की कार्यवाही होनी थी। जिसके लिए एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में उपद्रवी इकट्ठा हो गए और हंगामे के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि सर्वे का आदेश आने के बाद से ही पुलिस फोर्स अलर्ट है। जामा मस्जिद की ओर जाने वाले तीनों रास्तों को बंद कर दिया गया।
पीएसी और आरआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।संभल की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल के एसपी सांसद जिया उर रहमान वर्क के पिता ममलुकुर रहमान वर्क सहित 34 लोगों को पाबंद किया गया है। स्थानीय प्रशासन किसी व्यक्ति को पाबंद करने का आदेश दे सकता है, अगर उसे सूचना मिलती है कि वह व्यक्ति शांति भंग कर सकता है, सार्वजनिक सौहार्द को खतरा पहुंचा सकता है या कोई गलत काम कर सकता है।