@शब्द दूत ब्यूरो (23 नवंबर 2024)
घूस लेने के नये नये तरीके ईजाद हो रहे हैं। आनलाईन पेमेंट को एक पुलिस कांस्टेबल ने घूस लेने का हथियार बना दिया।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सिपाही के घूस लेने के इस तरीके से परेशान दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कार्रवाई करने की मांग की। पत्र के अनुसार, गौरीगंज कोतवाली का कांस्टेबल घूस का पैसा अपने अकाउंट के बजाय दुकानदार के अकाउंट में लेता था। जब दुकानदार ने ऐसा करने से मना करना शुरू किया तो वह उसका किराना स्टोर बंद करवाने की धमकी देता था और गाली-गलौज भी करने लगा था।
इस मामले पर अमेठी पुलिस की तरफ से ट्वीट किया गया कि उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है ।इस मामले पर अमेठी पुलिस के आधिकारिक X हैंडल से कहा गया कि प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी गौरीगंज द्वारा की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । बाद में इस मामले पर अपडेट देते हुए पेज से लिखा गया – उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है । सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना से करायी जा रही है
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal