Breaking News

काशीपुर: प्रीपेड मीटरों के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (18 नवंबर 2024)

काशीपुर। प्रीपेड मीटर लगाए जाने के विरोध में काशीपुर में आज कांग्रेस ने हाइडिल दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में एकत्रित दर्जनों कांग्रेसियों ने बिजली दफ्तर परिसर में राज्य सरकार विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने इस संबंध में अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन काशीपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर नगर में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने इलेक्ट्रॉनिक मीटर के स्थान पर प्रीपेड मीटर लगाए जाने का निर्णय लिया है ।जिसका महानगर कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में अपना विरोध व्यक्त किया है।

इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि इस निर्णय से उद्योगपतियों, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचेगा। जबकि गरीब. दलित, पिछड़े, असहाय व मध्यम वर्ग की जनता पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आमजन इस समय चरमोत्कर्ष पर पहुंची मंहगाई से परेशान है उसको दो जून की रोटी के भी लाले पड़ रहे हैं। साथ ही मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईपरटेंशन की लाईनों को हटाने व गलत बिलों को ठीक करने व प्रत्येक माह आ रहे बिलों की पूर्व की भांति दो माह में आने के लिए कहा जिससे आमजन पर फिक्सड चार्ज का अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनविरोधी निर्णय पर अपना विरोध प्रकट करती है तथा इस निर्णय को ज्ञापन के माध्यम से वापस लेने की मांग करती है।

धरना प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव अरूण चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट,शाह आलम, अब्दुल कादिर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट, अर्पित मेहरोत्रा, टीका सिंह सैनी, विनोद होंडा अब्दुल अजीज कुरैशी,वीर सिंह,इंदर सेठी,राजू छीना नितिन कौशिक ब्रह्मा पाल, राजेश शर्मा एडवोकेट शफीक अहमद अंसारी ,राशिद फारूकी मौ नजमी, नौशाद हुसैन आदि मौजूद थे।

 

Check Also

बड़ी खबर: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) इलाहाबाद। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-