Breaking News

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता, महिला वर्ग में रेखा आर्य पुरुष वर्ग में पवन कुमार बने चैंपियन

@शब्द दूत ब्यूरो (18 नवंबर 2024)

भवाली/ रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रेखा आर्य पुरुष वर्ग में पवन कुमार चैंपियन बने।प्रतियोगिता का शुभारंभ विगत वर्ष की चैंपियन माया लोदियाल ने मसाल दौड़ के साथ किया।

प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कुमारी तनुजा ने प्रथम स्थान चित्रा द्वितीय स्थान और कुमारी महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी पुरुष दौड़ में पवन ने प्रथम स्थान दीपेश ने द्वितीय स्थान और महेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में नित्या प्रथम, रेखा आर्य द्वितीय और भावना आर्य तृतीय स्थान पर रही ।
गोला फेक पुरुष वर्ग में दीपेश बिष्ट प्रथम, पवन कुमार द्वितीय और महेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक महिला वर्ग में कुमकुम बिष्ट प्रथम, चित्रा भंडारी दितीय और हिमांशी बिष्ट तृतीय स्थान पर रही।

400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में नित्या प्रथम, माया लोदियाल द्वितीय और रेखा आर्य तृतीय स्थान पर रही । चक्का फेंक पुरुष वर्ग में दीपेश प्रथम ,पवन कुमार द्वितीय और भास्कर चंद्र तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक महिला वर्ग में कुमकुम बिष्ट प्रथम, रश्मि द्वितीय और हर्षिता तीसरे स्थान पर रही।
लंबी कूद पुरुष वर्ग में पवन प्रथम ,दीपेश बिष्ट सेकंड और भास्कर चंद्र तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद महिला वर्ग में तनुजा प्रथम ,रेखा द्वितीय और रश्मि तृतीय स्थान पर रही।
भाला फेंक पुरुष वर्ग में भास्कर चंद्र प्रथम पवन कुमार द्वितीय और महेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे भाला फेंक महिला वर्ग में तनुजा प्रथम ,चित्रा भंडारी द्वितीय और रेखा आर्य तृतीय स्थान पर रही। 800 मी महिला वर्ग की दौड़ में नित्या प्रथम स्थान माया लोदयाल ने द्वितीय स्थान और रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वर्ष 2024 25 की महिला चैंपियन रेखा आर्य रही जबकि पुरुष वर्ग में चैंपियनशिप की ट्रॉफी पवन कुमार ने प्राप्त करी। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया की हार जीत को छोड़कर प्रतिभाग करना ज्यादा श्रेष्ठ होता है ।स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है ।इसलिए खेलकूद को हमें दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

निर्णायक मंडल में डॉक्टर संध्या गढ़कोटी, श्री हरीश राम ,डॉक्टर नीमा पन्त रही। संचालन डॉक्टर निर्मला रावत के द्वारा किया गया ।क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर हरिश्चंद्र जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर  हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति ,गणेश सिंह बिष्ट, कमलेश डोभाल, प्रेम भारती एवं कुंदन गोस्वामी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Check Also

बड़ी खबर: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) इलाहाबाद। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-