Breaking News

काशीपुर :बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा सेवा अस्पताल स्वास्थ्य विभाग ने किया सीज, 50 हजार जुर्माना, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2024)

काशीपुर । मुरादाबाद रोड पर लंबे समय से बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे सेवा अस्पताल को आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान सीज कर दिया। अस्पताल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी तथा पुलिस ने सेवा अस्पताल पर छापा मारा। इस दौरान वहाँ अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के कागज पूरे नहीं कराये गये थे और बगैर रजिस्ट्रेशन के अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी था। डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि जब उन्होंने टीम के साथ अस्पताल पर छापा मारा तो यह खुलासा हुआ। अस्पताल की ओर से आन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तो की गई थी लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल की ओर से आगे कोई कार्रवाई पूर्ण नहीं की गई। जिससे अस्पताल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इस दौरान वहाँ दो मरीजों का उपचार चल रहा था। जिन चिकित्सकों ने उपचार किया उन पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पताल में मरीजों का उपचार करने पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल को सीज किया गया है। साथ ही अस्पताल से मिले प्रपत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे गए हैं। जब तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तब तक अस्पताल सीज रहेगा।

 

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-