Breaking News

काशीपुर : वैदिक रीति रिवाज के साथ सामूहिक विवाह समारोह में 21 गरीब कन्याओं को मिला जीवन साथी,बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था का पुनीत कार्य

काशीपुर । बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के तत्वावधान में आज 21 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह परंपरागत ढंग से वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। सभी वैवाहिक कार्यक्रम चैती मैदान में आयोजित किये गये।

इससे पूर्व प्रातः ग्यारह बजे इक्कीस वरों की सामूहिक बारात निकली। बैंड-बाजे के साथ रीति रिवाजों के मुताबिक इक्कीस दूल्हे घोड़ियो पर सवार होकर विवाह स्थल चैती मैदान की ओर रवाना हुए। इस मौके पर बारातियों के रूप में नगर के तमाम लोग शामिल हुए। सामूहिक बारात के साथ कार्यक्रम के आयोजक तथा संस्था के  पूर्व प्रधान आनंद कुमार विजय चौधरी आदि चल रहे थे। बारात जैसे ही कार्यक्रम स्थल चैती मंदिर प्रांगण पहुंची वहां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष बाबूराम महासचिव सुरेश शर्मा उपाध्यक्ष मौ आरिफ सिद्दीकी अनिल कुमार पार्षद चैती मेले के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री विकास शर्मा आकाश गर्ग नीरज कांडपाल हरीश कुमार सिंह अमर पाल सिंह गुरूमुख सिंह समेत तमाम गणमान्य लोगों ने बारात का स्वागत किया।

चैती मंदिर प्रांगण में बने विवाह मंडप में वैदिक मंत्रों के बीच फेरों की रस्म के साथ भव्य सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से नवविवाहिता जोड़ो को डबल बेड अलमारी सिलाई मशीन मंगल सूत्र कपड़े बर्तन व अन्य आवश्यक घरेलू सामान उपहार के रूप में दिया गया।

इक्कीस जोड़ो का सामूहिक विवाह समारोह अपने आप में अद्भुत था। जिन जोड़ो का विवाह हुआ उनमें जितेन्द्र सिंह व गुड्डी, राजेश सिंह व बबली, नीलू व रविना, शुभम कुमार व ज्योति, दीपक शर्मा व सुमन, जितेन्द्र व मोनिका, जयप्रकाश व कंचन, छोटेलाल व मीना, जयकिशन व अन्नू, रवि कुमार व कामिनी, लेखराज व कौशल्या, गुड्डू व रिंकी, मोनेन्द्र व सिमरन, ललित सैनी व लक्ष्मी, प्रमोद व कंचन, अविनाश यादव व मोहिनी, नन्हे सिंह व रीना, गोतम व मनीषा, मनोज कुमार व मीनाक्षी, नीरज व प्रीती तथा वीरपाल व दीपा ने अग्नि के समक्ष वैदिक रीति रिवाज के साथ एक दूसरे का जीवन भर साथ देने का वचन दिया।

सभी वर वधुओं को वहाँ मौजूद गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-