Breaking News

काशीपुर :राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों के तहत नगर निगम ने पूरे शहर में चलाया विशेष सफाई जागरूकता अभियान, एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों व संस्थाओं के हजारों के चालान किये गये

@शब्द दूत ब्यूरो (06 नवंबर 2024)

काशीपुर । राज्य स्थापना दिवस के परिप्रेक्ष्य में सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत नगर निगम काशीपुर द्वारा व्यापक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम एवं गन्दगी फैलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के साथ जन मानस को जागरूकता अभियान चलाया गया।

आज के कार्यक्रम में एक टीम  विवेक राय, नगर आयुक्त  के निर्देशन में शहर के पूर्वी भाग के वार्डों में बाजपुर खुर्द रोड, खड़कपुर-देवीपुरा, हिम्मतपुर, श्यामपुरम, वैशाली कालौनी, द्रोणासागर, चैती परिसर, मोटेश्वर मंदिर आदि क्षेत्रों की सफाई कार्यों का निरीक्षण करते हुये आम लोगो को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ओर कूड़ा फैकने एवं कूड़ा जलाने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी।

जिन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई उनमें अजय सिंह, बाजपुर रोड, काशीपुर कूड़ा जलाने पर जुर्माना राशि  100/-, मैसर्स गुरूरामदास टेडर्स, बाजपुर रोड, काशीपुर कूड़ा गन्दगी करने पर जुर्माना राशि मु० 1000/-, कमरूददीन, बाजपुर रोड, काशीपुर सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने पर जुर्माना राशि  1000/-, शमशेर सिंह, बाजपुर रोड गुरूद्वारे के पास, काशीपुर गोवर बहाने पर जुर्माना राशि  5000/-, खीमपाल सिंह,, बाजपुर रोड, काशीपुर कूड़ा गन्दगी करने पर जुर्माना राशि  500/-, सुनील, कैन्टीन देशी शराब, बाजपुर रोड, काशीपुर कूड़ा जलाने पर जुर्माना राशि  2500/-, अनिल, कैन्टीन देशी शराब, बाजपुर रोड, काशीपुर कूड़ा जलाने पर जुर्माना राशि  2500/-, मैसर्स गंगा ढाबा, बाजपुर रोड, काशीपुर कूड़ा जलाने पर जुर्माना राशि  500/-, मैसर्स स्क्रैब कान्ट्रैक्टर, शुगर फैक्ट्ररी रोड, काशीपुर कूड़ा जलाने पर जुर्माना राशि मु० 500/-, मैसर्स मुंशी ईट सप्लायर, शुगर मिल रोड, काशीपुर कूड़ा जलाने पर जुर्माना राशि 500/-, पंजाब नेशनल बैंक मुरादाबाद रोड, काशीपुर द्वारा कूड़ा जलाने व गन्दगी करने पर जुर्माना राशि  5000/-, मैसर्स यू०के० ऑटो मोबाईल, मुरादाबाद रोड, काशीपुर द्वारा कूड़ा जलाने व गन्दगी करने पर जुर्माना राशि 5000/-, मैसर्स कुक्कू टायर, मुरादाबाद रोड, काशीपुर द्वारा कूड़ा जलाने व गन्दगी करने पर जुर्माना राशि  5000/-,मैसर्स कार शीट कवर, मुरादाबाद रोड, काशीपुर द्वारा कूड़ा जलाने व गन्दगी करने पर जुर्माना राशि 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।  इस दौरान चालान करते हुये 3600/- रूपये नगद के अतिरिक्त  10500/- रूपये के चालान की धनराशि मौके पर जमा नहीं किये जाने के कारण वसूली हेतु नोटिस जारी किये गये।

नगर आयुक्त विवेक राय ने छठ पूजा को दृष्टिगत रखते हुये घाटों की सफाई का भी निरीक्षण कर मौके पर ही निर्देशित कर साफ सफाई को चाक चौबन्द रखने हेतु आदेश दिये गये। इस कार्यक्रम में आम जन मानस का भी  सहयोग लिया गया। अभियान के तहत टीम में  संजय कापड़ी, सहायक नगर आयुक्त एवं  अब्दुल सलीम, सफाई लिपिक, एवं सुमित सौदा, पर्यावरण पर्यवेक्षक, नीरज, सुपरवाईजर डोर टू डोर कोर्णाक एजेन्सी सम्मिलित थे।

सुपरवाईजर सुश्री अनीता का अनुपस्थित पाये जाने पर उनका स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने की कार्यवाही की गयी। श्यामपुरम बाजपुर रोड स्थल पर छठ पूजा स्थल पर राजाराम तुलाराम पर सरस्वती विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओर एन०एस०एस० छात्रो के साथ आम जन को स्वच्छता हेतु जन जागरूक करते हुय श्रमदान भी किया गया।

एक दूसरी टीम वाई०एस० राठी, सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में  कमल सिंह मेहता, सहायक नगर आयुक्त के साथ नगर के पश्चिम भाग जसपुर बस अडडा मुरादाबाद रोड ढेला नदी के पुल एवं एवं फुटपाथ के अलावा बैलजूड़ी जाने पर ढेला पुल एवं फुटपाथ का निरीक्षण कर कूड़ा फैकने वालो एवं जलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत चालानी नोटिस 20500 रूपये के 04 नोटिस जारी कर, साथ ही निरीक्षण के दौरान ढेला नदी के दोनो पुलो पर भी अत्यधिक कूड़ा फैकने और जलाने की स्थिति पायी गयी। इसके अतिरिक्त गंगे बाबा रोड, नागनाथ मंदिर रोड, स्टेडियम चौक रामनगर रोड, गिरीताल क्षेत्रो के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया।

Check Also

बात क्लाईमेट की :बढ़ती गर्मी, बढ़ती एसी की मांग: क्या ऊर्जा-कुशल AC भारत को बिजली संकट से बचा सकते हैं?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च 2025) भारत में इस साल गर्मी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-