Breaking News

बड़ी खबर :सीएम धामी ने मरचुला में हुई बस दुर्घटना की जानकारी ली और राहत बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए, अब तक 15 शव निकाले गए

@शब्द दूत ब्यूरो (04 नवंबर 2024)

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। डीएम देहरादून को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं।रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

आपको बता दें कि आज सुबह  मर्चुला के पास कूपी में बस एक गहरी खाई में गिर गई है। यह बस यात्रियों से भरी हुई थी और इसमें 46 लोग सवार बताए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जो बस कूपी के पास गहरी खाई में गिरी है, वह 40 लोगों के साथ पौड़ी जिले से रामनगर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कूपी के पास बस हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी हुई है।

आज सुबह सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

हादसे के वक्त कुछ यात्री बाहर गिर पड़े। जख्मी यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी। आपदा प्रबंधन अधिजारी विनीत पाल ने बताता की सल्ट और रानीखेत से टीमों को घटनास्थल भेजा गया है। अब तक करीब 15 लोगों के मरने की सूचना है। टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। कितनों की मौत हुई है इसकी जानकारी रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही दी जा सकेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा :रेलवे क्रासिंग के पास लोहे का भारी भरकम गर्डर गिरने से एसएसबी के दो इंस्पेक्टर आये चपेट में, एक इंस्पेक्टर की मौत दूसरा गंभीर, मामले की जांच शुरू

🔊 Listen to this फ्लाईओवर का गर्डर गिरने से एस एस बी के एक इंस्पेक्टर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-