Breaking News

एक चालाक हत्यारे की खौफनाक साजिश, डीएम कंपाउंड में दफनाया प्रेमिका का शव, दृश्यम मूवी से आया आइडिया

बालीवुड मूवी दृश्यम से आया आइडिया

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अक्टूबर 2024)

कानपुर। यहां एक चालाक हत्यारे ने अपनी ओर से चालाकी तो दिखाई लेकिन अंततः वह पकड़ में आ ही गया। प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसने लाश को ऐसी जगह दफन किया जिस जगह के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। जी हाँ, लाश को उसने जिलाधिकारी आवास कंपाउंड में गढडा खोदकर दबा दिया था।

चालाक हत्यारे की ये कहानी बड़ी खौफनाक है। यहाँ कानपुर में एक जिम ट्रेनर विमल सोनी ने शहर के एक कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता से नजदीकियां बढ़ाई। एकता उसके जिम में आती थी। इसी दौरान उसका संपर्क जिम ट्रेनर विमल से हुआ। वहीं विमल की शादी तय हो गई थी और उसका तिलक भी हो गया। विमल के तिलक से एकता नाराज हो गई थी। यह बात पकड़े जाने के बाद जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया- एकता और मेरे बीच नजदीकी थी। जिम ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी थी। इस बीच मेरी शादी तय हो गई। तिलक हो गया था। इस वजह से मैंने एकता को रास्ते से हटाने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी।

24 जून की सुबह एकता ग्रीन पार्क जिम में एक्सरसाइज करने गई थी। काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो कारोबारी पति राहुल गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिम के सीसीटीवी खंगाले। इसमें महिला बैग लेकर जिम से बाहर निकलते हुए दिखाई पड़ी।

पुलिस को विमल ने बताया जब एकता जिम से निकली तो मैं कार से उसके पीछे आया। कार में बैठते ही एकता ने मुझसे पूछा कि शादी क्यों कर रहे हो? इसके बाद मेरी उससे हॉट-टॉक हुई। गुस्से में मैंने उसके गले में पंच मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पहले जिम ट्रेनर ने पुलिस को कहानी सुनाई, गुमराह करता रहा जब पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार किया। तब उसने कहानी बतानी शुरू कर दी। वह बोला- मैं नहीं जानता एकता कहां है। उसके लापता होने के बाद जब मेरे ऊपर आरोप लगा तो मैं डर गया और भाग गया। लेकिन, जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। तब विमल ने कहा- मैंने उसे मार डाला है।

फिर विमल ने पुलिस को बताया कि उसने लाश को गंगा घाट इलाके में फेंक दिया है। पुलिस ने वहां सर्च आपरेशन चलाया लेकिन लाश बरामद नहीं हुई। फिर विमल ने पुलिस को दोबारा गुमराह किया कि किसी सुनसान इलाके में उसने लाश फेंकी है।

पुलिस ने जब सख्ती की तो विमल सोनी ने हत्या की पूरी कहानी सुना दी। विमल ने बताया कि मर्डर करने के बाद शव को कार पीछे सीट के बीच लिटा दिया। इसके बाद कार लेकर डीएम कंपाउंड में पहुंचा। वहां पर कार खड़ी कर दी। फावड़े से 5 फीट का गड्‌ढा खोदा। शव दफना दिया। कार को बहन के घर पर खड़ा कर दिया। उसी दिन रात में भांजे से घंटाघर पर कपड़े मंगवाए और महोबा में रिश्तेदार के घर पर छुपा रहा। फिर पंजाब चला गया था।

डीएम आवास परिसर में शव दफनाने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने देर रात को शव की खुदाई का प्लान तैयार किया। पुलिस शनिवार रात साढ़े 10 बजे टीम के साथ आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। एकता के पति राहुल गुप्ता और उनके भाई हिमांशु गुप्ता को बुलाया गया।

तीन घंटे की खुदाई के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने महिला का कंकाल बरामद किया। मेन गेट के पास खुदाई कराई तो महिला का कंकाल बन चुका शव बरामद हुआ। पति राहुल गुप्ता ने शव की शिनाख्त की। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बरामद कंकाल को एक पॉलीथिन की गठरी में बांधकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी विमल ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले उसने कई बार दृश्यम मूवी देखी थी। यही वजह है कि उसने लाश को डीएम आवास कैंपस के अंदर दफनाया। ताकि कभी किसी को शक न हो।

जिस कार से एकता का किडनैप किया। वो अगले दिन 25 जून को जिम ट्रेनर की जूही मिलिट्री कैंप स्थित उसकी बहन के घर के बाहर खड़ी मिली। कार जिम ट्रेनर के दोस्त शोएब की थी।कार में  रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल, सिम-ट्रे मिले। इससे बाद साफ हो गया कि महिला की हत्या की गई। 4 महीने से पुलिस ट्रेनर की तलाश में पुणे, पंजाब और आगरा में छापेमारी की।

बताया जाता है कि आरोपी विमल अफसरों की जिम ट्रेनिंग देता था पुलिस के मुताबिक- जहां पर शव दफनाया गया था, उस दीवार के ठीक पीछे डीएम गेट पर पुलिस 24 घंटे मौजूद रहती है। डीएम आवास के साथ ही अन्य प्रशासनिक अफसरों के आवास और जज कंपाउंड हैं।

यहां अफसर बैडमिंटन खेलने अफसर आते हैं। आरोपी कुछ अफसरों को जिम ट्रेनिंग देता था। इस वजह से डीएम कंपाउंड में लगातार आता-जाता था। जांच में यह भी सामने आया है कि उसका यहीं पर कमरा भी था। 8-10 घंटे यहीं बीताता था।

एकता के पति राहुल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने उसी दिन के पुलिस को पत्नी की हत्या की बात बताई।यलेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग बताकर टालती रही। यहाँ तक कि पति ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पीएम तक को पत्र लिखा।  4 महीने उसके अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। मैं लगातार दौड़ रहा था। पुलिस प्रेस-प्रसंग का मामला बताकर टालती रही। लापता होने के अगले दिन कार बरामद हुई तो उसमें टूटा हुआ क्लेचर अन्य सामान मिले थे।

मैंने पुलिस ने कहा कि विमल ने पत्नी का मर्डर कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने एक नहीं सुनी। 4 महीने तक पुलिस कमिश्नर से लेकर सीएम और पीएम तक को पत्र लिखा, लेकिन पुलिस मामले को नजरअंदाज करती रही। मेरी एक रिश्तेदार आई बी ऑफिस दिल्ली में तैनात है। उनसे पैरवी करवाई, लेकिन पुलिस हर बार टालती रही।

राहुल गुप्ता ने कहा कि उसकी माँ नहीं है पिता का स्वास्थ्य खराब रहता है। मेरे 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं। एकता ही घर को संभालती थी। उसने मेरा घर बर्बाद कर दिया। मैं चाहता हूं कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) इलाहाबाद। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-