Breaking News

उत्तरकाशी :निर्धारित रुट की जगह दूसरे रास्ते से जा रहे थे प्रदर्शनकारी,पुलिस अधीक्षक का बयान,हिंदू संगठनों के आह्वान पर बाजार बंद, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (25 अक्टूबर 2024)

उत्तरकाशी। यहाँ बीते रोज हिंदू संगठनों पर हुये लाठीचार्ज को लेकर पुलिस अधीक्षक का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदर्शन की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई थी लेकिन जिस रूट से रैली निकाली जानी थी उसके स्थान पर दूसरे रास्ते से रैली निकालने पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोका।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि जब पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर पथराव कर दिया गया जिसके बाद मजबूरन कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उधर इस घटना के विरोध में आज व्यापारी संगठनों व हिंदू संगठनों द्वारा उत्तरकाशी बंद आहूत किया गया है।

वहीं उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को हिंदू संगठनों की ओर से जिला मुख्यालय में जनाक्रोश रैली पर हुए पुलिस के लाठीचार्ज और पथराव के बाद मामला और गरमा गया है। घटना से नाराज गंगाघाटी और यमुनाघाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ ने आज बंद का आह्वान किया है। इस दौरान सभी इकाइयों से अपने व्यापार मंडल के प्रतिष्ठानों को बंद रखने के कहा गया है। हिंदू संगठनों के आह्वान पर बुलाए गए बंद का असर भी सुबह से ही देखने को मिल रहा है। बाजार पूरी तरह से बंद है, जिसकी वजह से तीर्थयात्रियों को चाय और पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सुबह के दौरान कुछ दुकानें खुली थी, जिन्हें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिर से बंद करवा दिया। उत्तरकाशी के अलावा डुंडा बाजार को भी बंद रखा गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कहानी :”श्रद्धा बनाम सेवा “स्वामी जी का सत्संग

🔊 Listen to this @विनोद भगत कहानी – श्रद्धा बनाम सेवा निर्मला देवी की पहचान …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-