@शब्द दूत ब्यूरो (24 अक्टूबर 2024)
देहरादून। युवा कांग्रेस नेता शिवम शर्मा ने देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत से मुलाकात की और उन्हें दीवाली पर्व की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर शिवम शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से काशीपुर की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में में सड़कों की दुर्दशा की जानकारी दी और इसको लेकर प्रदेश सरकार तक स्थानीय नागरिकों की समस्या सुलझाने को लेकर वार्ता करने का अनुरोध किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसको गंभीरता से लेकर प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव पर भी शिवम शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री से काशीपुर में मेयर व पार्षद पदों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए मजबूती से तैयारी करने की जानकारी दी।