Breaking News

पंतनगर पुस्तक मेले में होगा किताबों से कहीं अधिक कुछ

@सुरेश नौटियाल

पंतनगर ।  गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय पुस्तक मेला आठ से दस नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस पुस्तक मेला में देश के विभिन्न हिस्सों से पुस्तक प्रेमी, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी और अन्य लोग शामिल होंगे।

उत्तराखंड राज्य में किताब कौतिक/कौथिग आंदोलन का प्रसार करने वाला “क्रिएटिव उत्तराखंड” किताब कौतिक/कौथिग के बारहवें संस्करण का आयोजन जनरल बिपिन रावत रिसर्च स्कूल ऑन हिल डेवलपमेंट के सहयोग से करेगा।

क्रिएटिव उत्तराखंड के हेम पंत के मुताबिक इस बार पुस्तक मेले में पुस्तक वितरकों द्वारा विभिन्न विषयों पर 80,000 से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। प्रतिभागियों को साहित्यिक चर्चाओं, प्रकृति की सैर, पक्षी दर्शन आदि का हिस्सा बनने का भी अवसर मिलेगा।

मेले में प्रमुख लेखकों के साथ संवाद सत्र आयोजित करने की योजना बनाई गई है जो साहित्यिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। खगोल विज्ञान सत्र, तारा दर्शन, विज्ञान और हस्तशिल्प गतिविधियां, छात्रों के साथ विशेषज्ञों की बातचीत, कविता सत्र और सांस्कृतिक संध्याएं पुस्तक मेले में अतिरिक्त आनंद प्रदान करेंगी।

क्रिएटिव उत्तराखंड के दयाल पांडे ने कहा कि साहित्यिक और शैक्षिक पुस्तक मेले पुस्तक पठन की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं जो लोगों को पुस्तकों का विस्तृत चयन प्रदान करके उनमें पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने का काम भी करते हैं।

हेम पंत के मुताबिक यह अभियान उन हजारों पुस्तकों तक लोगों की पहुंच बना रहा है जो आसानी से मिल नहीं सकती हैं। यह पहल पाठकों को लेखकों, लेखिकाओं और उपन्यासकारों के करीब लाने के अलावा विभिन्न प्रकाशकों और शैलियों की पुस्तकों के विस्तृत चयन की पेशकश भी कर रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

ऊधमसिंहनगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बना अवैध मदरसा धामी सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त किया, आज तड़के हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 मई 2025) उधम सिंह नगर  जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-