Breaking News

लखनऊ :राज्य के बैंक पेंशनरों ने एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने धरना दिया,लंबित मामलों के निस्तारण की केंद्र से मांग

@शब्द दूत ब्यूरो (21 अक्टूबर 2024)

लखनऊ। बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज संगठनों के समन्वय समिति की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई ने आज सुबह 11 बजे से एसबीआई लखनऊ मुख्य शाखा, मोती महल मार्ग, लखनऊ के सामने विशाल धरना दिया। यह धरना सीबीपीआरओ द्वारा 23 अक्टूबर 2024 को जंतर-मंतर, नई दिल्ली पर आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के धरने की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पेंशनर्स के लंबित मुद्दों की ओर भारत सरकार का ध्यान आकर्षित करना था।

धरना जिन मांगों को लेकर दिया जा रहा है उसमें पेंशन का आवधिक अद्यतन, सस्ती कीमत पर स्वास्थ्य बीमा, 10 वर्षों के बाद पेंशन के Commutation की बहाली, एसबीआई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विसंगति की तिथि से 50% पेंशन, पेंशन से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए शीर्ष स्तर के सेवानिवृत्त संगठनों के लिए Consulting Status प्रमुख हैं।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों से आये बड़ी संख्या में बैंक पेंशनर्स ने बैनर और प्ले कार्ड लेकर धरने में भाग लिया।

धरने में अतुल स्वरूप, सचिव, सीबीपीआरओ उत्तर प्रदेश राज्य इकाई और महासचिव, एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन, लखनऊ सर्कल और पवन कुमार, अखिल भारतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एआईबीओसी (सेवानिवृत्त) ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें विभिन्न पेंशनर्स के मुद्दों से अवगत कराया जिनके लिए सीबीपीआरओ संघर्ष कर रहा है।

धरना स्थल पर आरएल गुप्ता, अध्यक्ष, सी.बी.पी.आर.ओ., उत्तर प्रदेश राज्य इकाई, दिनेश चंद्र, अध्यक्ष, एस.बी.आई. पेंशनर्स एसोसिएशन, लखनऊ सर्किल, एम.एल. वर्मा (सेंट्रल बैंक), डी.के. बाजपेयी, देना बैंक (अब बी.ओ.बी.), जगरूप, उपाध्यक्ष और जे.एन. तिवारी ए.जी.एस., बी.बी.आर.ओ., सहित अन्य ने बैंक पेंशनर्स के एक या अन्य मुद्दों पर सभा को संबोधित किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) इलाहाबाद। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-