हत्या से पहले किसी का फोटो दिखाया मृतक को
@शब्द दूत ब्यूरो (21 अक्टूबर 2024)
भदोही। बेखौफ हुये अपराधियों ने यहाँ कालेज के प्रिंसिपल को ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घटना भदोही के कोतवाली के पास बसवानपुर गांव के पास हुई यहाँ बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेन्द्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने एक के बाद एक दस गोलियां मारकर पूरे शरीर को छलनी कर दिया।
घटनाक्रम के अनुसार भदोही कोतवाली के अमिलौरी निवासी प्रधानाचार्य घर से निकलकर अपने भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज जा रहे थे। घटना के वक्त वह कार में चालक संतोष सिंह के साथ कॉलेज के लिए निकले थे। चालक संतोष सिंह बीते 20 सालों से उनके साथ ही है।
इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेरकर कार रुकवाई ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बताया जाता है कि गोली मारने से पहले बदमाशों ने मोबाइल पर प्रिंसिपल को किसी की फोटो भी दिखाई। इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है यह अभी तक साफ नहीं है। मौके पर हालात का जायजा लेने के साथ ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal