Breaking News

काशीपुर : 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह कल होगा संपन्न, तैयारियां पूरी

काशीपुर । बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के तत्वावधान में कल 21 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा। इस सामूहिक विवाह समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। संस्था के सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा ने बताया कि संस्था गत पांच वर्षों से प्रतिवर्ष समाज की गरीब कन्याओं का विवाह अपने खर्चे पर कराती है।

संस्था के इस कार्य में नगर के तमाम लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि 2015 से 2018 तक संस्था द्वारा सौ विवाह संपन्न कराये जा चुके हैं। इस वर्ष 21 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से वर वधू को विवाह के अवसर पर घरेलू सामान भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा शहर के लोग भी अपनी ओर से भेंट प्रदान करते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि विधायक हरभजन सिंह चीमा के प्रयासों से पूर्व में विवाहित दंपतियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दस दस हजार रुपये की सहायता भी दी जा चुकी है।

सामूहिक विवाह समारोह प्रातः दस बजे रामलीला मैदान से आरंभ होगा। जहाँ से सामूहिक बारात शुरू होकर विवाह स्थल चैती मैदान पहुंचेगी। चैती मैदान में वैवाहिक संस्कार संपन्न कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वैवाहिक समारोह में बाबूराम प्रापर्टी डीलर का विशेष योगदान रहता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी ने ईद-मिलादुन्नबी पर दी शुभकामनाएं, भाईचारा और सद्भावना बढ़ने की कामना की

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2023) नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-