Breaking News

दिल दहलाने वाला हादसा: रील बना रहा युवक चौथी मंजिल से गिरा, गर्दन धड़ से हुई अलग, देखिए खौफनाक वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (19 अक्टूबर 2024)

आगरा। रील बनाने की धुन में एक युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।

घटना यहाँ सर्राफा बाजार की है।  युवक  अपने साथियों के साथ वीडियो शूट कर रहा था। जैसे ही उसने छत पर लगी जाली का गेट उठाया। अचानक पैर फिसल गया और वह चौथी मंजिल से सीधे नीचे तीसरी मंजिल पर आकर गिर पड़ा। इस हादसे में युवक की जान चली गई, उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौत हो गई।

थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि ताजगंज का रहने वाला 20 साल का आसिफ सर्राफा बाजार में काम करता था। आज सुबह वह अपने काम पर आया था। सर्राफा बाजार की एक बिल्डिंग पर वह अपने दोस्तों के साथ चौथी मंजिल पर था। सुबह करीब 9:45 बजे वह अपने दोस्तों के साथ वीडियो शूट कर रहा था। जैसे ही उसने छत पर लगी जाली का गेट उठाया, उसका पैर फिसल गया और धड़ाम से नीचे आ गिरा।आसिफ कोतवाली के सर्राफा बाजार स्थित जौहरी प्लाजा में काम करता था।  इस सनसनीखेज हादसे ने पूरे सर्राफा मार्केट को दहला दिया है।

पुलिस के अनुसार आसिफ चांदी की कारीगरी का काम करता था। आसिफ की मौत का वीडियो सराफा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चंद मिनट में ये वीडियो पूरे सर्राफा बाजार में वायरल हो गया। आसिफ की मौत और नीचे पड़े खून को देखकर कारोबारी में दहशत फैल गई। दिल दहला देने वाले इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो देखकर हरकोई दहशत में आ गया।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-