Breaking News

जयपुर में शरद पूर्णिमा उत्सव मना रहे संघ कार्यकर्ताओं को चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया, आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

@शब्द दूत ब्यूरो (18 अक्टूबर 2024)

जयपुर। राजधानी जयपुर में बीती रात आरएसएस की ओर से करणी विहार थाने इलाके में मनाए जा रहे शरद पूर्णिमा उत्सव में भारी बवाल मच गया।कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां चाकूबाजी कर दी। इससे संघ के सात-आठ कार्यकर्ता घायल हो गए।घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरएसएस की जगदंबा शाखा का कार्यक्रम में नसीब चौधरी और उसके बेटे सहित कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। सभी के छाती और पेट में गहरे घाव हैं। घायल शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र व दिनेश शर्मा एसएमएस अस्पताल भेजा है। जबकि 4 घायलों को पास धन्वंतरि अस्पताल भेजा। घटना के बाद आक्रोशित लोगाें ने थाने का घेराव दिया, जो रात 1 बजे तक डटे रहे। एडिशनल कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह, कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी अमित कुमार पहुंचे और स्थिति संभाली। उधर घटना की सूचना मिलते ही मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और विधायक गोपाल शर्मा भी ट्रोमा सेंटर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से करणी विहार थाना इलाके में स्थित निम्बार्क नगर के शिव मंदिर में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा था। उसमें खीर वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। खीर वितरण और खेल के साथ साथ संघ के स्वयंसेवक जयघोष लगा रहे थे। इसका पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने एतराज जताया तो उन्होंने हनुमान चालीसा शुरू कर दिया। इससे गुस्साए पड़ोस में रहने वाले बाप बेटे चाकू और लाठी लेकर वहां आ गए। उन्होंने वहां आते ही चाकूबाजी शुरू कर दी। इसमें संघ के 7-8 कार्यकर्ता घायल हो गए। चाकूबाजी की घटना से वहां अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई. आक्रोशित लोगों ने वहां जाम लगा दिया. फिर सैकड़ों की संख्या में लोग करणी विहार थाने के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लग गए। सूचना मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी अमित कुमार सहित तमाम पुलिस अफसर वहां पहुंचे।

भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और विधायक गोपाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से पूरी घटना की जानकारी ली और पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले को लेकर देर रात बवाल मचा रहा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना के आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे सहित कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Check Also

बड़ी खबर: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) इलाहाबाद। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-