Breaking News

काशीपुर :लोनिवि ने पुलिस प्रशासन के साथ मुरादाबाद रोड पर जेसीबी से कई अतिक्रमण किये ध्वस्त, लोगों ने किया विरोध, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अक्टूबर 2024)

काशीपुर । आज लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में दर्जनों अतिक्रमण को जेसीबी से नेस्तनाबूद कर दिया। ये अभियान टांडा तिराहे से सरवरखेडा तक चलाया जायेगा।

प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस देकर चेता चुका था कि सड़क पर जो भी स्थायी या अस्थायी रूप से अतिक्रमण किये गये हैं उन्हें स्वयं हटा लें और आज से इस अभियान के शुरू किये जाने की भी जानकारी दे चुका था। लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन कोई असर नहीं पड़ा।

आज लोनिवि अधिकारियों ने पुलिस बल और प्रशासन के साथ मुरादाबाद रोड पर टांडा तिराहे से सरवरखेड़ा तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया। इस दौरान अतिक्रमण हटा रही विभागीय टीम को कुछ लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा।  लेकिन प्रशासन के सामने इनकी एक न चली और प्रशासन की जेसीबी अतिक्रमण पर भारी पड़ी। लोनिवि के सहायक अभियंता परवेज आलम ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार उनके द्वारा नोटिस दिया जा चुका लेकिन अतिक्रमणकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण हटाने के बाद पुन अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।  तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि अतिक्रमणकारी इस बार अतिक्रमण हटाने के बाद पुन अतिक्रमण करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उधर पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने अतिक्रमण हटाने का समर्थन करते हुए कहा कि हर प्रकार का अतिक्रमण हटना चाहिए। लेकिन इसमें पक्षपात नहीं होना चाहिए। अतिक्रमण चाहे निजी लोगों ने किया हो या सरकारी विभागों ने उसे भी हटाने की जरूरत है केवल गरीबों के अतिक्रमण पर विभाग या प्रशासन की कार्रवाई हो ये उचित नहीं है।

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-