@शब्द दूत ब्यूरो (26 सितंबर 2024)
तो क्या ऊधमसिंहनगर में अब अपराधियों की शामत आ गई है। पिछले एक सप्ताह में ऊधमसिंहनगर पुलिस की ताबड़तोड़ एक्शन के साथ अपराधियों का एनकाउंटर और गिरफ्तारियां तो यही बता रही हैं। दरअसल हाल ही में स्थानांतरित होकर आये एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने जिस तरह से पुलिसिंग का नेतृत्व किया है उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ गये हैं। उनके तेवरों से लगता है कि यह लगातार जारी रहेगा।
आमतौर जब भी कोई नया पुलिस अधिकारी जिले में आता है तो औपचारिक रूप से यह ऐलान करता है कि वह अपराध और अपराधियों पर लगाम लगायेगा। पर अपने शब्दों को कितना कार्यरूप में परिणत कर पाता है इस पर संदेह रहता है। लेकिन नवागतुंक एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने ऐसा कहा या नहीं पर कर जरूर रहे हैं।
अपने नाम के अनुरूप मणिकांत मिश्रा रात के अंधेरे में “मणि” की तरह चमकते हुए अपराधियों को चौंधिया रहे हैं। आधी रात में विभिन्न शहरों में वहाँ के पुलिस थानों के अधिकारियों और थाना प्रभारियों जिस तरह से वह निर्देशित कर रहे हैं शायद ऊधमसिंहनगर जनपद में यह अपने आप में किसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का नया प्रयोग है और जो सफल भी हो रहा है।
बीते दो दिनों से लगातार दो मुठभेड़ में दो अपराधियों की गिरफ्तारी, लाखों रुपये की नशीली दवाओं व इंजेक्शन की बरामदगी, दर्जनों वाहनों की चोरी का खुलासा जैसे मामलों में ऊधमसिंहनगर पुलिस की सफलता के पीछे एस एस पी मणिकांत मिश्रा की रणनीति ही कहा जायेगा।
यहाँ यह बात साफ करनी आवश्यक है कि अक्सर मीडिया में किसी भी अधिकारी के आते ही उसे तेज तर्रार घोषित कर दिया जाता है। मणिकांत मिश्रा उस कसौटी पर फिलहाल खरे उतर रहे हैं। पुलिस का खौफ जनता में देखा जाता है लेकिन होना यह चाहिए कि पुलिस का खौफ अपराधियों पर हो। एस एस पी मणिकांत मिश्रा शायद इसी मिथक को तोड़ने की ओर चल रहे हैं।